समंदर
लहर ने समन्दर से उसकी उम्र पूछी, तो समन्दर को हंसी आ गयी|
मगर जब समन्दर ने बूंद की उम्र पूछी तो समन्दर में समाकर बूंद उसकी उम्र बढ़ा गयी|
बूंद ने दिया जवाब इसेअ उसके प्रशन का,
की समन्दर को खुद पे शर्म आ गयी|
सोचते है लोग की कोई असितत्व नही है बूंद का,
पर एक-एक बूंद ही तो समन्दर की सीमा बना गयी|
प्रतिभा सिंह चौहान..................... .
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thank you