बाबा रामदेव ने ठुकरा
टीवी के लोकप्रिय रिएलिटी शो 'बिग बॉस-3' में हिस्सा लेने का प्रस्ताव योग ग
ुरु बाबा रामदेव ने ठुकरा दिया है। वह इस शो में शामिल नहीं लेंगे। शो के निर्माताओं ने 'बिग बॉस' के घर का सदस्य बनने के लिए बाबा रामदेव से संपर्क साधा था।
बाबा ने कहा, 'यह सच है कि मुझे बिग बॉस में हिस्सा लेने का ऑफर दिया गया था मगर मेरे पास इस तरह के शो करने के लिए बिल्कुल समय नहीं है। टीवी पर मेरा काम सिर्फ योग के प्रचार और प्रसार का है, न कि इस तरह के शो में शामिल होने का।'
बिग बॉस के इस तीसरे एडिशन को बिग बी यानी अमिताभ बच्चन होस्ट करेंगे। इससे पहले, इस शो के दो सीजन आ चुके हैं, जिनमें क्रमश: फिल्म ऐक्टर राहुल रॉय और आशुतोष विजेता रहे। यह शो विदेशी रिऐलिटी शो 'बिग ब्रदर' का भारतीय संस्करण है।
इसके फॉर्मेट के अनुसार बिग बॉस के घर में कुछ लोगों को एक साथ रखा जाता है और हर वक्त उन पर कैमरे की नजर रहती है। एक निश्चित समय के लिए वे इस घर से बाहर नहीं जा सकते और उन्हें बिग बॉस के घर के सभी कायदे कानून मानने पड़ते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thank you